उरई। यूपी के उरई की बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा व जिम ट्रेनर ने घर में चादर से फंदा लगाकर जान दी। घटना के समय वह घर में अकेली थी। मृतका की मां की तहरीर पर जिम संचालक व उसके तीन साथियों पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतका ने अपने मोबाइल पर वीडियो ऑन कर आत्मघाती कदम उठाया। इसके साथ ही अपनी मां को मैसेज भी भेजकर क्षमा मांगी और आरोपियों पर कार्रवाई करवाने की बात कही। मृतका ने अपने वीडियो मैसेज में अपनी मां को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि वह हिमांशु को ना छोड़े। उसने उसे प्रेम जाल में फंसाकर धोखा दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशगंज निवासी स्व. महेश की 19 वर्षीय पुत्री स्नेहा कुमारी उर्फ जिया ने शनिवार को घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के समय मां रानी ब्यूटी पार्लर में काम करने गई थीं। जबकि भाई मयंक बाहर किसी काम से गया था। देर रात जब मां घर पहुंची तो बेटी को फंदे पर लटका देख कोहराम मच गया। युवती की मां रानी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जिया शहर के पीली कोठी के पास स्थित जिम में ट्रेनर का काम करती थी। वहां का संचालक आकाश गुप्ता, ट्रेनर शानू, विशाल पुरवार व हिमांशु यादव उसे ब्लैकमेल कर मानसिक उत्पीड़न करते थे। हिमांशु यादव ने पुत्री को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। शनिवार को हिमांशु ने उसकी बेटी से बात की, इससे बाद उसकी बेटी ने वीडियो बनाते हुए फंदा लगा लिया, इससे उसकी मौत हो गई।
आरोपियों के खिलाफ मोबाइल में सबूत
महिला का आरोप है कि उक्त लोगों के खिलाफ कई सबूत बेटी के मोबाइल में है। पुलिस ने तहरीर लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने व ब्लैकमेल करने सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई है।
जिम ट्रेनर की मौत के मामले में चारों आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर
मृतका की मां रानी की तहरीर पर पुलिस ने जिम मालिक आकाश गुप्ता, ट्रेनर शानू, विशाल पुरवार व हिमांशु यादव के खिलाफ ब्लैकमेल व परेशान करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है।
..अब तो बेटी की आत्मा को तभी शांति मिलेगी
मृतका की मां रानी का कहना है कि हिमांशु उसकी बेटी को कई दिनों से परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत उसने जिम मालिक आकाश से की थी, लेकिन फिर भी उसमें कोई सुधार नहीं हुआ। परेशान होकर उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। उसने कहा कि चारों आरोपियों को कड़ी सजा मिले, तभी उसकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी। सीओ उमेश कुमार पांडेय का कहना है कि रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगी।