spot_img
HomeImphalImphal : मणिपुर में प्रतिबंधित केवाईसीएल के तीन उग्रवादी गिरफ्तार

Imphal : मणिपुर में प्रतिबंधित केवाईसीएल के तीन उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल : (Imphal) मणिपुर में उग्रवादियों और अवैध हथियारों के खिलाफ सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान लगातार जारी है। सुरक्षा बलों ने छापेमारी के दौरान पश्चिमी इंफाल जिले से प्रतिबंधित गुट केवाईकेएल के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पूर्वी इंफाल जिले से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है।

पुलिस के अनुसार पश्चिम इंफाल जिले के घारी आवांग लेइकई से गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में मैबम ब्रॉनसन सिंह उर्फ नाम्बा (24), युमनाम लांसेंबा उर्फ नाओबा (21) और सौबम मेइतेई (52) हैं। पुलिस ने कहा कि यह उग्रवादी सेकमई और थांगमेईबंद इलाकों में जबरन वसूली में शामिल थे। इनके पास से एक मैगजीन समेत 9 एमएम की एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन और एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया है।

इस बीच, इंफाल पूर्वी जिले के बोंगजांग इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने 28.5 किलोग्राम वजन के सात इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), 50 मीटर कॉर्डटैक्स और एक पूल और रिलीज तंत्र जब्त किया। भारतीय सेना के इंजीनियर्स की टीम ने बरामद आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर