फिरोजाबाद : थाना नसीरपुर पुलिस ने रविवार को 5 दिन पूर्व हुई सरकारी शिक्षिका की हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। शिक्षिका की हत्या उसकी ही सहेली ने 50 लाख की उधारी चुकाने से बचने के लिए भाड़े के हत्यारों से कराई थी।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव पुनच्छा में 26 अगस्त को एक महिला का शव मिला था। मृतका के पुत्र चिराग यादव ने अगले दिन शव की पहचान अपनी मां कमलेश यादव के रूप में की। कमलेश सरकारी शिक्षिका थी। पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष नसीरपुर राजीव कुमार ने रविवार को सूचना पर हत्या में प्रकाश में आए वाँछित अभियुक्त बिल्लू उर्फ सागर पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम नगला गोकुल थाना बसई मौहम्मदपुर को नौरंगी घाट बटेश्वर रोड से घटना में प्रयुक्त आई-10 गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया है कि आसफाबाद की रहने वाली सीमा से मेरी दोस्ती है एवं मेरा उनके घर पर आना जाना था। सीमा आंगनवाडी व प्रोपर्टी डीलिंग का काम करती है। मैं भी कभी-कभी इनका काम देख लिया करता था। सीमा ने मृतका कमलेश से धीरे-धीरे कर वर्ष 2019 से लगभग 50 लाख रुपये उधार ले लिये थे। कमलेश सीमा से रोज-रोज तगादा करती थी जिससे सीमा परेशान होने लगी। सीमा ने कमलेश को रास्ते से हटाने को कहा। इस पर मैने सीमा से अपने साले टीटू व गाँव के ही रहने वाले हरीशंकर को मिलवाया। हम सबने कमलेश को मारने का प्लान बनाया। सीमा से हरीशंकर व टीटू को यह काम करने के लिये एक एक लाख रुपये देने की बात तय हुई। हम लोग 26 अगस्त को कमलेश को कार में बैठाकर ले गए और रास्ते में सुनसान जगह देखकर हरीशंकर, सीमा व टीटू ने मिलकर कमलेश के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया और फिर पुनन्छा वाले मार्ग पर कमलेश की लाश को सड़क के किनारे खाई में फेक दिया।
एएसपी ने बताया कि वांछित अभियुक्त हरीशंकर उर्फ हरिओम, टीटू उर्फ संदीप यादव, सीमा यादव की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। जल्द ही इन्हे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।