लखनऊ : PGI थाना क्षेत्र में डाॅ. रुचिका टंडन डिजिटल अरेस्ट कर 2.81 करोड़ रुपये ठगने के मामले में अभी तक पुलिस ने 27 लाख 88 हजार रुपये को फ्रीज करा लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
डीसीपी पूर्वी ने पत्रकारों को बताया कि कृष्णा नगर निवासी रुचिका टंडन संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में डॉक्टर हैं। साइबर अपराधियों ने उन्हें एक अगस्त से आठ अगस्त तक डिजिटल अरेस्ट कर 2.81 करोड़ रुपये ठग लिये हैं। इस मामले में उन्होंने साइबर क्राइम सेल में मुकदमा दर्ज कराया है। अभी तक की गई कार्रवाई में पुलिस ने 27 लाख 88 हजार रुपये को फ्रीज करा लिया है। बाकी बैंक रिपोर्ट के आधार पर साइबर क्राइम सेल की टीम काम कर रही है।