spot_img

Hardoi : 74 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने अपराध न करने की ली शपथ

हरदोई : (Hardoi) तरौली में योगी सरकार के बुलडोजर और पुलिस की गोली का शिकार होने का खौफ इस कदर है कि आज कोतवाली में 74 हिस्ट्रीशीटरों ने आकर अपराध न करने और पुलिस का सहयोग करने की शपथ ली है। 74 हिस्ट्रीशीटरों ने थाने में शपथ के बाद अपना आधार कार्ड की फोटोकॉपी और मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया है।

शुक्रवार को अतरौली कोतवाली प्रभारी डीके सिंह ने सभी हिस्ट्रीशीटरों को अपराध न करने की नसीहत दी। प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह का कहना है कि आज थाने में आकर 74 अपराधियों ने शपथ ली है। कुल 124 हिस्ट्रीशीटर हैं। 10 जेल में है। 6 हिस्ट्रीशीटर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। बाकी 34 बुजुर्ग हैं। इन अपराधियो के स्वयं ही शपथ लेने के बाद इलाके में होने वाले अपराध पर लगाम लगेगी और साथ ही अन्य नए अपराधियों पर नजर भी रख सकेंगे।

पुलिस का कहना है कि यह सभी हिस्ट्रीशीटर थाने में हर हाल की पहली तारीख को आकर अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराएंगे। शपथ के दौरान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी भी दी कि अगर वह किसी भी अपराध में सम्मिलित भी पाए गए तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Mumbai : 33वें दिन ‘धुरंधर’ की चाल हुई सुस्त, ‘इक्कीस’ की कमाई निराशाजनक

मुंबई : (Mumbai) रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' (Ranveer Singh's film 'Dhruvandhar') की रफ्तार अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ती नजर आ रही है।...

Explore our articles