spot_img

Mumbai : बोरीवली और भायंदर स्टेशनों के बीच रात्रिकालीन ब्लॉक

मुंबई : (Mumbai) रेलपथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा शनिवार व रविवार 27/28 जुलाई 2024 की मध्यरात्रि को बोरीवली और भायंदर स्टेशनों के बीच 00.00 बजे से 04.35 बजे तक अप एवं डाउन धीमी लाइनों पर रात्रिकालीन जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा।पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान अप धीमी लाइन की सभी ट्रेनें विरार, वसई रोड से बोरीवली व गोरेगांव के बीच अप फास्ट लाइनों पर संचालित की जाएंगी तथा विरार की ओर जाने वाली सभी डाउन धीमी ट्रेनें गोरेगांव से वसई रोड, विरार स्‍टेशनों के बीच डाउन फास्‍ट लाइनों पर संचालित की जाएंगी। इसके फलस्वरूप पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड पर रविवार, 28 जुलाई 2024 को कोई दिवसकालीन ब्लॉक नहीं रहेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टर के कार्यालय में उपलब्ध है।

New Delhi : डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट जारी, रिकॉर्ड लो पर पहुंची भारतीय मुद्रा

नई दिल्ली : (New Delhi) ग्लोबल ट्रेड में लगातार हो रही उथल-पुथल, ग्रीनलैंड के मसले को लेकर यूरोपीय देशों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप...

Explore our articles