spot_img

New Delhi: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने किया फोन, जीत पर दी बधाई

नई दिल्ली:(New Delhi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से फोन पर बात कर टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार जीत की बधाई दी।

फोन पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए सराहना की और उनके टी-20 करियर की तारीफ की। उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी सराहना की। प्रधानमंत्री ने हार्दिक पटेल के अंतिम ओवर और सूर्य कुमार यादव के कैच के साथ जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए राहुल द्रविड़ का भी आभार जताया।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार देर रात भी वीडियो मैसेज जारी करते हुए टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी थी।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

Explore our articles