spot_img

Mumbai : वसई- खुली डीपी ने ली जान

मुंबई : नायगांव महावितरण की ओपन डीपी ने एक और बली ले लिया है।दरअसल,खुली डीपी की चपेट में आने से साइकिल सवार 9 वर्षीय लड़के की मौत हो गई।घटना गुरुवार शाम वसई पश्चिम के परानाका के भास्करअली इलाके में हुई।इस संबंध में वसई पुलिस स्टेशन ने सीआरपीसी 174 के तहत केस दर्ज किया है।मिली जानकारी के अनुसार,वसई पश्चिम के भास्कर अली इलाके में रहने वाला 9 साल का लड़का मोहम्मद जियाद सिराजुउद्दीन शेख उर्फ बिलाल गुरुवार शाम को साइकिल चला रहा था।महावितरण ने परानाका क्षेत्र में सड़क किनारे बिजली आपूर्ति के लिए डीपी बॉक्स लगाया है।वह करंट की चपेट में आ गया।नागरिकों ने उसे उपचार के लिए मनपा अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत हो गई।इस संबंध में वसई पुलिस स्टेशन में उपरोक्त कलम के तहत केस दर्ज किया है। ज्ञात हो कि,पिछले दिनों नालासोपारा पूर्व के महेश पार्क में स्ट्रीट लैंप की चपेट में आने से रोहन कासकर नाम के एक युवक की मौत हो गई थी।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles