spot_img

Kupwara : गैस सिलेंडर विस्फोट में घायल कैदी की अस्पताल में मौत

कुपवाड़ा : (Kupwara) इस महीने की शुरुआत में कुपवाड़ा की उप-जेल में हुए गैस सिलेंडर विस्फोट (gas cylinder explosion in Kupwara) में घायल कैदियों में से एक और कैदी की मौत हो गई, जिससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि चेतखेड़ी करनाह निवासी सैयद मोहम्मद गिलानी के बेटे सैयद तौसीफ गिलानी को एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि शव कुपवाड़ा पहुंच गया है और अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि कैदी को कल ही एफआईआर नंबर 01/2023 के तहत एक मामले में जमानत दी गई थी।

उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई, 2024 को उप-जेल कुपवाड़ा के अंदर गैस सिलेंडर फटने से नौ जेल कैदी घायल हो गए थे।

New Delhi : विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स का आईपीओ लॉन्च, 9 तक लगा सकते हैं बोली

नई दिल्ली : (New Delhi) इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स इंटरनेशनल (Victory Electric Vehicles International) का 34.56...

Explore our articles