spot_img

Mumbai: राम गोपाल वर्मा ने कल्कि 2898 एडी से किया एक्टिंग में डेब्यू, नाग अश्विन को कहा शुक्रिया

मुंबई: (Mumbai) बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार राम गोपाल वर्मा (filmmaker Ram Gopal Varma) ने फिल्म कल्कि 2898 एडी के जरिये एक्टिंग में डेब्यू किया है और इसके लिये उन्होंने निर्देशक नाग अश्विन को शुक्रिया कहा है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। कल्कि 2898 एडी में कई कलाकार कैमियो में हैं। राम गोपाल वर्मा ने कल्कि 2898 एडी से एक्टिंग डेब्यू किया है।

राम गोपाल वर्मा ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन को धन्यवाद बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है,नाग अश्विन आपकी कल्पना और महत्वाकांक्षी की में काफी तारीफ करता हूं। अमिताभ बच्चन सर पहले से काफी ज्यादा गतिशील हो गए हैं और प्रभास को इससे पहले ऐसे धांसू अंदाज में नहीं देखा गया है। इसके अलावा आपका आभारी हूं, जो मुझे अभिनय की दुनिया में डेब्यू का मौका दिया।

Mumbai : गौतम बुद्ध की भाईचारे की भावना संविधान के दिल में है : मुख्यमंत्री

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) ने गणतंत्र दिवस के पर्व पर सोमवार को मुंबई में कहा...

Explore our articles