दुबई/नई दिल्ली : (Dubai/New Delhi) बजट विमानन कंपनी इंडिगो (Budget airline IndiGo) जून 2025 में नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (International Air Transport Association) (आईएटीए) की आगामी वार्षिक आम बैठक की मेजबानी करेगी। ये घोषणा आईएटीए की यहां जारी वार्षिक आम बैठक में की गई।
एयरलाइन ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि इंडिगो 8-10 जून, 2025 को भारत की राजधानी नई दिल्ली में 81वीं आईएटीए वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और विश्व वायु परिवहन शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने सोमवार को कहा कि आईएटीए की वार्षिक आम बैठक 42 साल के बाद भारत में होगी।
एल्बर्स ने आईएटीए में उपस्थित लोगों को बताया कि इंडिगो ने पहली बार उड़ान भरने वाले लाखों यात्रियों को सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि हम 2025 में 81वीं आईएटीए एजीएम के लिए भारत के प्रवेश द्वार शहर नई दिल्ली में विमानन उद्योग को इकट्ठा करने के लिए तत्पर हैं। गौरतलब है कि आईएटीए 330 से अधिक एयरलाइन का एक वैश्विक समूह है।