Srinagar: आतंकियों ने भाजपा के एक पूर्व सरपंच की हत्या की, तलाशी अभियान जारी

0
287

श्रीनगर:(Srinagar) शोपियां जिले के हुरपोरा गांव (Hurpora village of Shopian district) में शनिवार देर रात को आतंकियों ने भाजपा के एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी। वहीं दूसरी ओर पहलगाम के पास येनर में राजस्थान के एक पर्यटक दंपती को घायल कर दिया। वहीं रविवार को पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

पुलिस के अनुसार शोपियां के हुरपोरा गांव में आतंकियों ने भाजपा के पूर्व सरपंच एजाज अहमद शेख पर गोलीबारी करना शुरू का दी। इसके बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। शेख को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

वहीं आतंकियों ने पहलगाम के पास येनर में जयपुर के दंपती पर हमला कर दिया। दंपती की पहचान फरहा और तबरेज के रूप में की गई है। दोनों को गोली मारने के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। बताते हैं कि दोनों येनर में एक रेस्तरां में खाना खाने आए थे तभी आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की।

घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया। दोनों स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही होटल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी आतंकियों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। रविवार को भी आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है।