spot_img

Ranchi: रांची में दो लोगों ने की खुदकुशी ,जांच में जुटी पुलिस

रांची:(Ranchi) सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर दो लोगों के खुदकुशी करने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है। खुदकुशी का पहला मामला सदर थाना क्षेत्र के चुना भट्ठा में घटी है, जहां सिंकू पासवान (36) ने खुदकुशी कर ली। सिंकू पासवान रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला था । वह चुना भट्ठा स्थित अपने ससुराल आया हुआ था। परिजनों के अनुसार ससुराल में ही उसका अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर सोमवार की रात जमकर झगड़ा हुआ था। इस वजह से सिंकू पासवान ने खुदकुशी कर ली। पुलिस (police) ने सूचना मिलने के बाद मंगलवार को सिंकू के शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

जबकि दूसरा मामला सदर थाना क्षेत्र के भाभा नगर का है। विजय राम (56) ने अपने ही घर खुदकुशी कर ली। विजय राम रांची के एक डॉक्टर के यहां ड्राइवर के तौर पर काम किया करते थे। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। विजय का तबीयत खराब रहने के कारण उसने खुदकुशी की।थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि मंगलवार सुबह सदर थाना क्षेत्र में दो लोगों के अलग अलग स्थानों पर खुदकुशी की है।

Mumbai : वसई-विरार मनपा में बहुजन विकास आघाडी को बहुमत

मुंबई : (Mumbai) वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव के नतीजों (Vasai-Virar City Municipal Corporation) में एक बार फिर लोकनेता हितेंद्र ठाकुर का वर्चस्व देखने...

Explore our articles