spot_img

Hamirpur : वहशी पति ने पत्नी के सीने में गर्म पेंचकश से गोद दिया अपना नाम

प्लास से भी उंगुलियों के उखाड़ दिए नाखून

पति को हिरासत में लेकर पुलिस ने मामले की शुरू की जांच

हमीरपुर : वहशी पति ने पत्नी को प्रताड़ित करने की सारी हदें पार करते हुए पत्नी के सीने पर गर्म पेंचकश से अपना नाम गोद दिया और प्लास से उंगलियों के नाखून नोच दिए। पत्नी ने पति की क्रूरता की जानकारी माता-पिता को दी। रविवार को सूचना पर पहुंचे माता-पिता भाई ने बेटी को ससुराल से निकालकर पति एवं ससुर को बंधक बनाकर सुमेरपुर थाने ले आए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बांक गांव निवासी चेतराम कुशवाहा ने अपनी बेटी भगवती (22) का विवाह 17 अप्रैल 2023 को झलोखर में आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन से जालौन जिले के कालपी थानाक्षेत्र के जोल्हूपुर निवासी लालता प्रसाद कुशवाहा के पुत्र मनोज कुमार (25) के साथ किया था।

थाने में मौजूद पत्नी ने बताया कि पति ने प्रताड़ित करते हुए उसके सीने में गर्म पेंचकश से अपना नाम लिख दिया और प्लास से हाथ की उंगलियों के नाखून नोंच दिए। बताया कि इसके अलावा उसने अन्य शारीरिक यातनाएं दी। उसने इस घटना से पिता को जानकारी दी। पिता चार मई को माता-पिता,भाई व अन्य परिजनों के साथ जोल्हूपुर पहुंचे और बेटी की हालत देखकर क्रोध से भर गए। बेटी को ससुराल से निकालकर उसको साथ में लेकर गांव आए। साथ ही उसके पति एवं उसके ससुर को भी ले आए।

थाने में घटना की तहरीर पुलिस को सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने दोनों पक्षों में पूछताछ के बाद पति को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने रविवार को बताया कि तहरीर मिली है। पति से पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्षों के मध्य सुलह समझौते की बात हो रही है। समझौता न होने पर कार्यवाही की जाएगी।

New Delhi : घरेलू सर्राफा बाजारों में तेजी से बढ़ी सोना और चांदी की कीमतें

नई दिल्ली : (New Delhi) घरेलू सर्राफा बाजार (domestic bullion market) में तेजी का रुख जारी है। सोने के भाव में आज 600 रुपये...

Explore our articles