रांची: (Ranchi) जमीन घोटाले मामले के आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) की जमानत याचिका पर ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में शनिवार को सुनवाई हुई। इस दौरान हेमंत सोरेन (defense side) और ईडी की ओर से कोर्ट में लिखित बहस जमा किया गया। इसके बाद अब कोर्ट के फैसले का इंतजार है। इससे पूर्व गत 30 अप्रैल को हेमंत सोरेन की बेल पर दोनों पक्षों की ओर से लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक बहस हुई थी। बहस के दौरान एक तरफ बचाव पक्ष की ओर से हेमंत सोरेन को जमानत देने के लिए दलीलें पेश की गयी। वहीं दूसरी तरफ ईडी की ओर से उनकी दलीलों का पुरजोर विरोध किया गया।
जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की है। इस केस के प्रमुख आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु प्रताप फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।