spot_img

बारिश आने से पहले

बारिश आने से पहले
बारिश से बचने की तैयारी जारी है
सारी दरारें बन्द कर ली हैं
और लीप के छत, अब छतरी भी मढ़वा ली है
खिड़की जो खुलती है बाहर
उसके ऊपर भी एक छज्जा खींच दिया है
मेन सड़क से गली में होकर, दरवाज़े तक आता रास्ता
बजरी-मिट्टी डाल के उसको कूट रहे हैं !
यहीं कहीं कुछ गड़हों में
बारिश आती है तो पानी भर जाता है
जूते पाँव, पाँएचे सब सन जाते हैं
गले न पड़ जाए सतरंगी
भीग न जाएं बादल से
सावन से बच कर जीते हैं
बारिश आने से पहले
बारिश से बचने की तैयारी जारी है !!

गुलज़ार
मूल नाम समपूरन सिंह कालरा। त्रिवेणी छंद के सृजक और हिन्दी फ़िल्मों के जाने-माने गीतकार। प्रमुख कृतियां:
पुखराज, एक बूंद चांद, यार जुलाहे।

Mumbai : ऑस्कर में शामिल हुईं ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’

मुंबई : (Mumbai) भारतीय सिनेमा ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है। सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा:...

Explore our articles