spot_img

Mirzapur : बारातियों ने की थी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद

मीरजापुर : ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्र के नौगवां गुरूवान गांव में 25 अप्रैल को बारात आई हुई थी। वहां हुई मारपीट में गांव निवासी अजय कुमार की अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव को पास के खलिहान स्थित एक मड़हे में रखे भूसे में छिपा दिया। मृतक के पिता पहलोदी कहार पुत्र भुकरू कहार ने पुत्र की हत्या कर शव को खलिहान में रखे भूसे में छुपाने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी।

तहरीर के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मुड्रमण्डगंज पुलिस ने अभियोग की विवेचना के क्रम में इलेक्ट्रानिक व भौतिक साक्ष्य संकलित कर थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविन्द कुमार सरोज ने क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आए दीपक गौड़ पुत्र पन्नूलाल गौड़ निवासी मवईकला थाना हलिया, तुषार उर्फ आर्यन पुत्र राकेश निषाद निवासी 441 मुठ्ठीगंज थाना मुठ्ठीगंज जनपद प्रयागराज व निखिल गौड़ पुत्र राजन प्रसाद गौड़ निवासी तिसेनतुलापुर थाना माण्डा जनपद प्रयागराज को 28 अप्रैल की रात गडबडा पुल से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद किया। गिरफ्तार आरोपितों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि शादी के दौरान नेग की बात को लेकर घराती व बाराती पक्ष के बीच विवाद हो गया था। जिस पर अजय कुमार (मृतक) ने बारातियों के साथ मारपीट कर उन्हें अपमानित किया था। इससे क्षुब्ध होकर बदले की भावना से आरोपितों ने अजय कुमार को घर के पीछे अकेले में पाकर चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी और शव को पास के खलिहान में रखे भूसे के ढेर में छिपा दिया।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles