spot_img

Raipur : लोकसभा चुनाव : भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

रायपुर : लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होना है। वहीं, चार जून को मतगणना होगी। पहले चरण का नामांकन आज बुधवार को उम्मीदवारों द्वारा भरा गया है, जिसमें कुल 12 उम्मीदवारों के 18 नामांकन दाखिल हुए हैं। इसी बीच आज भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।

स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी सहित 40 लोगों के नाम शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरूण साव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और संगठन मंत्री पवन साय समेत कई दिग्गजों का नाम भी प्रचार-प्रसार के लिए इस सूची में शामिल किया गया है।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

Explore our articles