spot_img

Ranchi : विधायक अंबा प्रसाद के करीबी पंकज नाथ पहुंचे ईडी कार्यालय, पूछताछ शुरू

रांची :(Ranchi) विधायक अंबा प्रसाद (MLA Amba Prasad) के करीबी पंकज नाथ बुधवार को ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। ईडी ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। ईडी ने पंकज नाथ को समन भेजकर पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था।

उल्लेखनीय है कि बीते 12 मार्च को जबरन वसूली, लेवी की वसूली, अवैध बालू खनन और जमीन पर कब्जा करने को लेकर ईडी ने अंबा प्रसाद और उनसे जुड़े लोगों के 20 ठिकानों पर छापा मारा था। तलाशी अभियान के दौरान 35 लाख रुपये, डिजिटल उपकरण, सर्किल कार्यालयों, बैंकों के नकली टिकट, हाथ से लिखी रसीदें, डायरियां, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और झारखंड राज्य में अवैध बालू खनन से संबंधित साक्ष्य ईडी के हाथ लगे हैं। सभी को जब्त कर लिया गया था।

New Delhi : नर्मदेश ब्रास ने आईपीओ निवेशकों को दिया झटका

नई दिल्ली : (New Delhi) ब्रास मैन्युफैक्चरिंग कंपनी नर्मदेश ब्रास इंडस्ट्रीज (brass manufacturing company Narmadesh Brass Industries) के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में...

Explore our articles