spot_img
HomeJammu & KashmirSrinagar : 12वीं कक्षा के शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा में सभी...

Srinagar : 12वीं कक्षा के शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा में सभी सवाल 11वीं कक्षा के आए, परीक्षा स्थगित

श्रीनगर: (Srinagar) जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बुधवार को 12वीं कक्षा के शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा देने गए सैकड़ों विद्यार्थियों को उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा जब विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र में सभी सवाल 11वीं कक्षा के देखने को मिले। विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया जिसके बाद जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने परीक्षा को स्थगित कर दिया।

12वीं कक्षा की वार्षिक नियमित परीक्षाओं में शामिल होने वाले कुछ परीक्षा प्रभारियों और उम्मीदवारों ने बोर्ड अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के बारे में चिंता व्यक्त की। एक छात्र ने कहा कि शारीरिक शिक्षा का परीक्षा पैटर्न पूरी तरह से अलग था। छात्र ने कहा कि 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से केवल दो अंक लिए गए थे। 12वीं कक्षा के बाकी प्रश्नपत्र 11वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से तैयार किए गए थे। एक परीक्षा प्रभारी ने बताया कि केंद्र में छात्र रो रहे थे जबकि एक-दो छात्र बेहोश भी हो गये।

जेकेबीओएसई के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने परीक्षा स्थगित कर दी है और तदनुसार एक अधिसूचना जारी करेंगे। अधिकारी ने कहा कि हमें जानकारी मिली और हमने परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया है। नई तारीखें जल्द ही जारी की जाएंगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर