मुंबई : 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ‘ऑस्कर 2024’ को लेकर दुनियाभर में काफी दिलचस्पी के साथ उत्सुकता भी है। मनोरंजन जगत के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का फिल्म जगत से जुड़े हर व्यक्ति को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल का ऑस्कर समारोह 10 मार्च को अमेरिका के कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा। भारतीय दर्शक 11 मार्च को इस कार्यक्रम का ओटीटी पर लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे। जिमी किमेल इस साल चौथी बार ऑस्कर की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं।
दुनियाभर के फिल्म प्रेमी ऑस्कर का बेसब्री से इंतजार कर हैं। दर्शक ‘ऑस्कर 2024 समारोह’ को 11 मार्च 2024 को सुबह 4 बजे से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं। इसे लेकर हाल ही में हॉटस्टार के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज से एक पोस्ट शेयर किया है। जिसका कैप्सन था, “ऑस्कर की लाइव स्ट्रीमिंग 11 मार्च को होगी। तैयार हो जाओ।”
इस साल ऑस्कर के प्रस्तुतकर्ताओं में कोई भी भारतीय अभिनेत्री शामिल नहीं है। इससे पहले अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को ऑस्कर पुरस्कार प्रस्तुत करने का सम्मान दिया गया था। इस साल ऑस्कर प्रस्तुतकर्ताओं की सूची में निकोलस केज, अल पचिनो, ज़ेंडाया, सैम रॉकवेल, बैड बन्नी, ड्वेन जॉनसन, क्रिस हेम्सवर्थ, जेनिफर लॉरेंस, एमिली ब्लंट, एरियाना ग्रांडे, टिम रॉबिंस, स्टीवन स्पीलबर्ग शामिल हैं।