नदिया:(Nadia) नदिया जिले के करीमपुर थाना अंतर्गत गोपालपुर स्वास्थ्य केंद्र के पास रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति की गला काट कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों (police sources) के मुताबिक, मृतक का नाम दिलीप मंडल (62) था। वह पेशे से एक व्यवसायी थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार रात तकरीबन आठ बजे दिलीप मंडल करीमपुर के कानीखाली बाजार से पैदल अपने घर लौट रहे थे। वह गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चौराहा पार कर सड़क पर गए थे। यहीं पर दो बदमाशों ने उनको पीछे से पकड़ लिया और उनके गले की नली काट दी। स्थानीय लोगों की मदद से लहूलुहान दिलीप को करीमपुर ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में कृष्णानगर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उत्तम घोष ने कहा कि एक रक्तरंजित शव बरामद किया गया है। अपराधियों की तलाश शुरू हो गई है। जांच जारी है।