spot_img

Kanpur : हल्द्वानी की घटना को लेकर कानपुर में मुस्तैद रही पुलिस

कानपुर : उत्तराखंड के हल्द्वानी में उपद्रव के बाद शुक्रवार को जूमे की नमाज को लेकर जनपद में सतर्कता बरती गई। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त करती रही।

पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के मुताबिक, शहर जुमे की नमाज को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के साथ संवेदनशील क्षेत्र में कड़ी निगरानी की गई। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरिशचंद्र सहित अन्य आलाधिकारी सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी सहित अन्य पुलिसकर्मी सड़कों पर निरीक्षण व फ्लैग मार्च करते रहे।

बड़ी संख्या में पीएसी , तथा क्यूआरटी के बंदोबस्त एवं व्यवस्थापन किए गए थे। पूरे शहर में सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण किया गया है। सभी जिम्मेदार लोगों से बातचीत की गयी और आम नागरिक को कोई भी समस्या न हो इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए, ताकि शहर में शांति व्यवस्था कायम करें।

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

Explore our articles