नई दिल्ली : (New Delhi) राम लाल आनंद कालेज (Ram Lal Anand College) ने सत्यवती कॉलेज द्वारा आयोजित प्रथम डॉ.के.पी भट्ट मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट (Dr. K.P. Bhatt Memorial Volleyball Tournament organized) का खिताब जीत लिया है। पीजी डीएवी कॉलेज (प्रातः) को दूसरा स्थान मिला।खेल संयोजक डॉ. संजय चौधरी और डॉ. रेखा शर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर) ने बताया कि राम लाल आनंद कॉलेज के तनीश को सर्वश्रेष्ठ अटैकर और संदर्भ को सर्वश्रेष्ठ सेटर, सत्यवती कॉलेज के जय को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।
अंतिम दिन के मुकाबलों में पीजीडीएवी कॉलेज ने श्री अरबिंदो कॉलेज को 2-0 से और मेजबान सत्यवती कॉलेज को भी 2-0 से हराया।राम लाल आनंद कालेज ने श्री अरबिंदो कॉलेज को 2-0 से और सत्यवती कॉलेज को 2-1 से पराजित किया। मेजबान सत्यवती कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रोफेसर अंजू सेठ ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।