spot_img

East Champaran: पूर्वी चंपारण के इनामी बदमाश विवेक पांडेय को एसटीएफ ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण:(East Champaran) एसटीएफ की टीम (STF team) ने जिले के 25 हजार के इनामी बदमाश विवेक पांडेय को हरियाणा के पानीपत जिला के सदर थाना क्षेत्र से छापेमारी करके गिरफ्तार किया है।

जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी विवेक जिले के टॉप-10 अपराधियों की फेहरिस्त में शामिल है। उसके विरूद्ध मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न थानों में अनेक मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या,लूट,आर्म्स एक्ट, रंगदारी समेत कई संगीन अपराध शामिल हैं। जिला पुलिस की टीम उसे काफी समय से तलाश रही थी। बीते सितंबर 2023 में विवेक संग्रामपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का मुख्य आरोपित है।

New Delhi : विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स का आईपीओ लॉन्च, 9 तक लगा सकते हैं बोली

नई दिल्ली : (New Delhi) इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स इंटरनेशनल (Victory Electric Vehicles International) का 34.56...

Explore our articles