मीरजापुर:(Mirzapur) चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेवा में मंगलवार की देर रात एक 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। पुलिस मृतक के शिनाख्त की कार्रवाई में जुटी है।
मीरजापुर-मुगलसराय रेल मार्ग पर बरेवां गांव के समीप मंगलवार की रात लगभग 11 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।