spot_img
HomelatestNew Delhi: लेह-लद्दाख से किर्गिस्तान तक भूकंप से डोली धरती

New Delhi: लेह-लद्दाख से किर्गिस्तान तक भूकंप से डोली धरती

नई दिल्ली:(New Delhi) भारत के लेह-लद्दाख से लेकर सात समंदर पार किर्गिस्तान में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह जानकारी भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र और जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियो साइंसेज ने दी।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार सुबह 05:39 बजे लेह और लद्दाख में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 दर्ज की गई है। फिलहाल कहीं से अभी तक नुकसान की सूचना नहीं है। उधर, जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियो साइंसेज के अनुसार किर्गिस्तान-झिंजियांग सीमा क्षेत्र में मंगलवार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई। भूकंप के कारण जानमाल की कोई क्षति हुई या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर