spot_img

Mumbai : बांद्रा में गैस सिलेंडर में विस्फोट, 5 लोग घायल

मुंबई : (Mumbai) बांद्रा में पीटर गली (Peter Gali in Bandra) में स्थित एक घर में शनिवार को सुबह अचानक गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट होने से पांच लोग घायल हो गए। इन सभी को तत्काल बांद्रा भाभा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम इस घटना की गहन छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार बांद्रा इलाके में स्थित पीटर गली में स्थित एक घर में आज सुबह करीब साढ़े छह बजे अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट (exploded in a gas cylinder) हो गया। इससे आग ने घर की ऊपरी मंजिल को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घर में फंसे पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इनकी पहचान निखिल जोगेश दास, (53), राकेश रामजनम शर्मा (38), एंथोनी पॉल थेंगल (65), कालीचरण माजीलाल कनौजिया (54) और शान अली जाकिर अली सिद्दीकी (31) के रूप में की गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा दिया है। समाचार लिखे जान तक कूलिंग का काम जारी है।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles