spot_img
HomeKanpurKanpur: समाज कल्याण विभाग ने गरीब छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास के मांगे...

Kanpur: समाज कल्याण विभाग ने गरीब छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास के मांगे आवेदन

कानपुर:(Kanpur) योगी सरकार शिक्षा के क्षेत्र समाज कल्याण विभाग के माध्यम से अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब छात्र एवं छात्राओं को शैक्षिक सत्र 2023-24 में छात्रावास उपलब्ध कराने के लिए आवेदन मांगा है। यह जानकारी शनिवार को कानपुर नगर के जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह (Officer Trinetra Kumar Singh) ने दी।

उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में शैक्षिक सत्र 2023-24 में छात्र एवं छात्राओं के प्रवेश हेतु वर्गवार रिक्तियों में राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास, प्रथम कल्यानपुर की क्षमता 48 जिसमें अनु. जाति के 05, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य के 07 है इस तरह इस छात्रावास में कुल 12 रिक्तियां हैं।

राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास द्वितीय कल्यानपुर की क्षमता 48 जिसमें अनु. जाति के 19, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य के 03 कुल 22 रिक्तियां है। राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, मेहरबान सिंह का पुरवा की क्षमता 50 है, जिसमें अनु. जाति के 02, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य की 14 हैं इस तरह कुल 16 रिक्तियां हैं।

राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास शिवराजपुर की क्षमता 50 की है। जिसमें अनु. जाति के 16, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य के 14 हैं, इस तरह कुल 30 रिक्तियां हैं। राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास कोरिया घाटमपुर की क्षमता 48 हैं, जिसमें अनु. जाति के 30, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य के 11 हैं इस तरह कुल 41 रिक्तियां हैं।

त्रिनेत्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्रावास में रहने के लिए वही छात्र एवं छात्राएं पात्र होगें जो नियमित रूप से कालेज एवं विश्वविद्यालय में शिक्षण ग्रहण कर रहे हों। शासन द्वारा प्रदान की जा रही छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति पाने की योग्यता रखते हो, किसी भी प्रकार की नौकरी या व्यवसाय में न हो।

उन्होंने बताया कि ऐसे छात्र एवं छात्राएं जो दूर-दराज क्षेत्रों के रहने वाले हो एवं उपरोक्त पात्रता रखते हो तथा छात्रावास में रहने के इच्छुक हो, वह सम्बन्धित छात्रावास के कार्यालय या कार्यालय समाज कल्याण कमरा न.-23 विकास भवन गीता नगर 9 नम्बर क्रासिंग में 30 नवम्बर तक आवेदन पत्र प्राप्त कर सम्बधित संस्था में प्रवेश ले सकते हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर