spot_img

Ayodhya : अयोध्या मेला प्रांतीयकरण : सरकार का पहला कदम, घर बैठे दीपोत्सव में होइए शामिल

अयोध्या : उत्तर प्रदेश की योगी मंत्रिमंडल ने 09 नवम्बर को अयोध्या में होने वाले सभी मेलों का प्रांतीयकरण कर दिया। ऐसे में यहां का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाये जाने की जिम्मेदारी तय हो गयी है। यहां तक कि अब सरकार ही अयोध्या के मकर संक्रांति व बसंत पंचमी मेला का प्रबंधन भी जिलाधिकारी की देखरेख में पूरा कराएगी। दीपोत्सव का आयोजन भी इसमें शामिल है।

योगी कैबिनेट के इस निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने लोगों को अपने घर से ही अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल होने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया। इसके लिए विभाग ने शुक्रवार को ‘होली अयोध्या’ एप की व्यवस्था लागू कर दी। माना जा रहा है कि यह व्यवस्था कैबिनेट द्वारा मंजूर किये गये प्रस्तावों के अलोक में उठाया गया कदम है। पर्यटन विभाग के ‘होली अयोध्या’ एप के माध्यम से अब दीयों की बुकिंग होगी। इससे होने वाली आय भी अब सरकार को ही होगी। दिये गये सुविधा के मुताबिक कोई भी व्यक्ति या आस्थावन, दीये बुक करके देश या विदेश से घर बैठे ही दीपोत्सव का हिस्सा बन सकता है।

इस तरह लोग बनेंगे दीपोत्सव का हिस्सा

‘होली अयोध्या’ एप पर सुविधा के रूप में मिलने वाली चार श्रेणियों में से किसी एक को चुनना होगा। इनमें 101 रुपये से लेकर 1100 रुपये तक की श्रेणियां हैं। एक दीये से लेकर 51 दीयों तक को बुक कराने की सुविधा मिल रही है। बुकिंग के बदले अयोध्या प्रशासन की ओर से कोरियर के माध्यम से सम्बन्धित व्यक्ति को प्रसाद भी उपलब्ध कराया जायेगा। एक दीये के दान के लिए 101 रुपए खर्च करने होंगे जबकि, 11 दीयों के लिए 251 रुपए। 21 दीये के दान के लिए 501 रुपए और 51 दीयों के लिए 1100 रुपए ऑनलाइन देना होगा।

प्रमुख सचिव पर्यटन बोले,

पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि विभाग ने ‘होली अयोध्या’ (भ्व्स्ल् ।ल्व्क्भ्ल्।) नाम से एक मोबाइल एप तैयार किया है। इससे घर बैठे लोग भी अयोध्या के दीपदान में शामिल हो सकेंगे। यह मोबाइल एप एंड्रायड व एप्पल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति इसको डाउनलोड कर एक या उससे अधिक दीये अपने या परिजन, सगे सम्बन्धियों के नाम से बुक करा सकता है। खास बात यह कि दीपोत्सव के बाद पर्यटन विभाग द्वारा संबंधित व्यक्ति के पते पर यह दीया, प्रसाद व सरयू का जल भी प्रसाद स्वरूप भेजा जायेगा। इस एप पर आने वाले आवेदन को जिला प्रशासन देखेगा। उसके अनुसार दीये जलवाने की व्यवस्था होगी।

एप पर दीपदान के लिए मिलेगी यह सुविधा

-पहला पैकेज 101 रुपए का है, जिसमें एक दीप प्रज्वलित होगा। इसका प्रमाण डिजिटल रूप से श्रद्धालु के नाम से भेजा जाएगा।

-दूसरा पैकेज 251 रुपए का है। जिसमें 11 दीप जलेंगे तथा प्रमाण के रूप में जले हुए दीपों के साथ श्रीराम जन्मभूमि का प्रसाद कोरियर से भेजा जाएगा।

-तीसरा पैकेज 501 रुपए का है। 21 दीप जलाए जाएंगे तथा दीपों के साथ प्रसाद, रामनामी गमछा, सरयु का जल दानदाता को कोरियर से भेजा जाएगा।

-चौथे पैकेज में 1100 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। 51 दीप प्रज्ज्वलित होंगे। इसमें दीपों के अतिरिक्त रामलला का प्रसाद, रामनामी गमछा, सरयू जल के साथ राममंदिर का मॉडल कोरियर से भेजा जाएगा।

New Delhi : ईडी के छापे पर ममता बनर्जी को इतनी घबराहट क्योंः भाजपा

नई दिल्ली : (New Delhi) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate) की छापेमारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

Explore our articles