Tuesday, December 5, 2023
Homecrime newsKolkata : सुजय भद्र की आवाज के नमूने के परीक्षण के लिए...

Kolkata : सुजय भद्र की आवाज के नमूने के परीक्षण के लिए ईडी फिर जा सकती है कोर्ट

कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कालीघाट वाले काकू यानी सुजय कृष्ण भद्र की आवाज के नमूने लेने के लिए एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कलकत्ता हाई कोर्ट जा सकती है। राज्य संचालित एसएसकेएम से सहयोग नहीं मिलने को लेकर केंद्रीय एजेंसी हाई कोर्ट जाएगी। पश्चिम बंगाल में स्कूल में नौकरी के लिए करोड़ों रुपये नकद मामले के मुख्य आरोपित सुजय कृष्ण भद्र की आवाज का नमूना परीक्षण करने के लिए सारी व्यवस्थाएं करने का आदेश हाईकोर्ट ने एसएसकेएम अस्पताल को दिया था।

सूत्रों ने कहा कि छह नवंबर को ईडी ने एसएसकेएम अधिकारियों को एक ताजा विज्ञप्ति भेजकर भद्र की आवाज का नमूना परीक्षण करने के लिए समय मांगा था।

सूत्रों ने बताया कि एसएसकेएम अधिकारियों ने केंद्रीय एजेंसी की चिट्ठी का जवाब दिया है। जवाब में, एसएसकेएम अधिकारियों ने कहा था कि केवल मेडिकल बोर्ड ही इस मामले में निर्णय ले सकता है और मामले में आरोपित की चिकित्सा स्थिति देख कर ही निर्णय लिया जाएगा।

ईडी के अधिकारियों को लगता है कि चूंकि इन सभी जटिलताओं के कारण आवाज के नमूने लेने की प्रक्रिया में देरी होगी और इसके बाद स्कूल नौकरी मामले में पूरी जांच प्रक्रिया में भी देरी होगी। इसलिए इस मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय को अपडेट करने का समय आ गया है। अदालत ने केंद्रीय एजेंसी को 31 दिसंबर तक मामले की जांच खत्म करने का निर्देश दिया है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर