हरदोई: (Hardoi) समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को रविवार को हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया।जेलर संजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर दोपहर के वक्त अब्दुल्ला आजम को जिला कारागार हरदोई में शिफ्ट किया गया है। पत्रकारों ने अब्दुल्ला से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
आजम खान की ससुराल हरदोई के बिलग्राम में है। इसलिए उनके बेटे अपने ननिहाल वाले जनपद की जिला कारागार में शिफ्ट किये गए हैं। हरदोई में हाई सिक्योरिटी बैरक नहीं है। उन्हें आम बंदियों की तरह सामान्य बैरक में रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने 2019 में गंज थाने में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाणपत्र होने का मामला दर्ज कराया था। जिसमें सपा नेता आजम खान और उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फात्मा को भी आरोपी बनाया गया था।
आरोप पत्र के मुताबिक, रामपुर नगर पालिका द्वारा जारी एक जन्म प्रमाणपत्र में, अब्दुल्ला आजम की जन्म तिथि एक जनवरी, 1993 बताई गई थी। दूसरे प्रमाणपत्र के अनुसार उनका जन्म 30 सितम्बर 1990 को लखनऊ में हुआ था। आरोप था कि अब्दुल्ला ने अपने दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाए हैं। एक रामपुर नगरपालिका परिषद से और दूसरा लखनऊ नगर निगम से बनवाया। इनका समय-समय पर गलत इस्तेमाल किया।
रामपुर की एक अदालत ने बुधवार को सपा नेता आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फातिमा को सात-सात साल की सजा सुनाई है। इसके बाद आजम खान को सीतापुर और उनके बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया है। आजम की पत्नी तंजीन रामपुर जेल में ही रहेंगी।