Araria : फारबिसगंज की युवती मानसी रेल थाना से बरामद

0
279

अररिया : फारबिसगंज थाना क्षेत्र से दो दिन पहले लापता हुई 15 साल की नाबालिग युवती को पुलिस ने मानसी रेल थाना से बरामद किया है।फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहलिया से लापता हुई नाबालिग को लेकर परिजन ने फारबिसगंज थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था लेकिन बाद में सनहा को एफआईआर प्राथमिकी कांड संख्या 927/23 दिनांक- 04 अक्टूबर 2023 को भादवि की धारा 363,366(ए) के तहत दर्ज किया गया था।

थाना में दर्ज प्राथमिकी में परिजन ने 3 अक्टूबर के सुबह में शौच के लिए बगल में जाने के बाद से ही गायब होने का मामला दर्ज कराया था।जिसमे काफी खोजबीन के बावजूद युवती का पता नहीं होने की बात कही गई थी।पुलिस ने युवती को मानसी रेल थाना से बरामद किया।हालांकि मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।