spot_img

Korba : जिला मेडिकल कॉलेज पर फिर लगा लापरवाही का आरोप

कोरबा : कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज के स्वास्थकर्मियों पर पुनः एक बार लापरवाही का आरोप लगा हैं। बताया जा रहा हैं कि इलाज कराने अस्पताल पहुंचे मरीज को मेडिकल कर्मचारी ने भर्ती करने से साफ़ इंकार कर दिया। उनके द्वारा विश्वकर्मा पूजा के मौके पर डॉक्टरों की छुट्टी होने की दलील देते हुए मरीज को इंकार कर दिया गया। सही समय में इलाज नहीं मिलने से एक दिन बाद युवक को मृत्यु हो गई। पिता ने अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम गोढ़ी में निवासरत सुरतुराम के 21 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ की तबियत अचानक बिगड़ गई। उसके हाथ-पैर में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसने आरोप लगाते हुए बताया की रविवार को शाम के वक्त वह अपने बेटे की इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा। परन्तु इलाज करने के बजाए अस्पताल कर्मचारी ने ये कहकर उन्हें साफ़ इंकार कर दिया कि अस्पताल में कोई डॉक्टर उपस्थित नही है। उस वक़्त अस्पताल में मौजूद नर्सो ने भर्ती करने से साफ इंकार कर दिया।

अस्पताल कर्मचारी द्वारा दुर्व्यवहार करने से आहत पिता अपने पुत्र को लेकर घर लौट गया। इलाज नहीं मिलने पर विश्वनाथ की हालत और बिगड़ गई। दूसरे दिन पिता उसे पुनः अस्पताल लेकर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उन्हें जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। पिता का कहना है कि एक दिन पूर्व अगर उसे इलाज मिला होता तो शायद आज वह जिंदा होता। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

New Delhi : यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाईं रोक

नई दिल्ली : (New Delhi) सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी...

Explore our articles