New Delhi : इटली और मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने दिया प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

0
267

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज उनके जन्मदिन पर देश और विदेश से शुभकामना संदेश प्राप्त हुए।

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री को इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि वह बेहतर भविष्य के निर्माण की प्रति प्रतिबद्ध है। एक ऐसे देश के नेता हैं जिसका महान इतिहास है और इटली के बेहद नजदीक है।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुनौथ ने कहा कि ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां प्रदान करें। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अपने राष्ट्र की सेवा करने और साझेदारों के उत्थान के लिए उनका दृढ़ संकल्प हमेशा की तरह स्थिर रहेगा।

प्रधानमंत्री ने दोनों नेताओं को धन्यवाद दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की ओर से मिले शुभकामना संदेशों का भी धन्यवाद किया।