spot_img
HomeBhopalBhopal : कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य मटकी फोट प्रतियोगिता, अभिनेता गोविंदा करेंगे...

Bhopal : कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य मटकी फोट प्रतियोगिता, अभिनेता गोविंदा करेंगे शिरकत

भोपाल:(Bhopal ) जन्माष्टमी का त्यौहार गुरुवार को देश और प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर श्री कृष्ण मंदिरों में विशेष सजावज और पूजा का आयोजन किया गया है। सुबह से ही भक्त मंदिरों में पहुंच रहे है। देर रात तक कृष्ण मंदिरों में पूजा पाठ का दौर जारी रहेगा। वहीं जन्माष्टमी के अवसर पर शहर में जगह जगह मटकी फोट प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

आज नेहरू नगर चौराहे पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रखा गया है। अभिनेता गोविंदा इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शामिल होंगे। विधायक पीसी शर्मा ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रदेशभर की टीमें शामिल होंगी। भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। मटकी फोड़ प्रतियोगिता की विजेता टीम को एक लाख 11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। पिछले वर्ष भी गोविंदा भोपाल के करोंद क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति के आमंत्रण पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता के लिए आए थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर