spot_img
HomelatestNew Delhi : द्वारका इलाके के सर्वोदय विद्यालय में मिड-डे-मील खाने के...

New Delhi : द्वारका इलाके के सर्वोदय विद्यालय में मिड-डे-मील खाने के बाद छात्रों की बिगड़ी तबीयत

नई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका इलाके के एक स्कूल में में शुक्रवार को मिड डे मील खाने के बाद कई बच्चे अचानक बीमार हो गए। मामला दुर्गा पार्क गली नंबर एक स्थित सर्वोदय विद्यालय, सेक्टर-1, पॉकेट-7, द्वारका का है। स्कूल दो शिफ्ट में चलता है।

दोपहर के मिड-डे मील के बाद बच्चों ने उल्टी व पेट दर्द की शिकायत की। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे बीमार क्यों हुए, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि शाम लगभग 6 बजे सागरपुर पुलिस थाने में सर्वोदय बाल विद्यालय स्कूल, दुर्गापार्क, सागरपुर में मध्याह्न भोजन खाने के बाद कक्षा 6वीं से 8वीं के लगभग 70 छात्रों की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली थी। छात्रों को डीडीयू अस्पताल और दादा देव अस्पताल, डाबरी में दाखिल कराया गया है।

डीसीपी ने बताया कि स्कूल प्रशासन का कहना है कि मध्याह्न भोजन में पूड़ी सब्जी परोसी गई थी। इसके बाद छात्रों को सोया जूस दिया गया, जिससे पेट में दर्द हुआ और उल्टी हुई। जब छात्रों ने दर्द की शिकायत की तो भोजन और जूस का वितरण रोक दिया गया। फिलहाल सभी छात्रों की हालत स्थिर है। उचित धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जायेगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर