Mumbai : सहायक लेखाधिकारी दो हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
439

मुंबई : पालघर जिला परिषद के लेखा शाखा के सहायक लेखाधिकारी रमेश यशवंत मौले को भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग के दस्ते ने आज दोपहर दो बजकर 52 मिनिट पर शिकायतकर्ता से दो हजार रूपए की रिश्वत की राशि लेते हुए जिला परिषद कार्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ठाणे ब्यूरो ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता से सहायक लेखाधिकारी रमेश मौले ने उनके पानी के बिल को स्वीकृत करने लिए लिए यह राशि ली थी । बताया जाता है कि शिकायत कर्ता के मित्र को ग्राम पंचायत कासातवडी तहसील जव्हार के रामनगर जिला पालघर में नल का पानी प्रदाय करने का कार्य दिया गया था।इस कार्य को पूरा करने इसमें जरूरी कर्मचारी लेने,और जिला परिषद से पानी प्रदाय का बिल स्वीकृत कराने के लिए शिकायतकर्ता के मित्र अधिकृत ठेकेदार ने अधिकार पत्र भी दिया था। गत 18 अगस्त को जब शिकायत कर्ता पानी प्रदाय का बिल स्वीकृत कराने के लिए सहायक लेखाधिकारी रमेश से मिला तब उन्होंने इसके लिए दो हजार रूपए मांगे थे।इसके बाद कल 21अगस्त को पालघर ब्यूरो ने जानकारी मिलने पर इस मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने का तय किया था।

आज पालघर जिला परिषद कार्यालय में दोपहर दो बजकर 52मिनिट पर सहायक लेखाधिकारी रमेश शिकायत कर्ता से दो हजार रूपए की रिश्वत की राशि ले रहे थे ,पालघर ब्यूरो के दस्ते ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में पालघर पुलिस थाने में रिश्वत लेते का मामला दर्ज किया गया है।