कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की रैगिंग की वजह से मौत के बाद विश्वविद्यालय ने क्विक रिस्पांस टीम के गठन का निर्णय लिया है। सोमवार को नवनियुक्त अंतरिम कुलपति बुद्धदेव साव की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग कमेटी की मीटिंग हुई। इसमें रजिस्ट्रार स्नेह मंजू बसु समेत सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित थे। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि रैगिंग रोकने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के दो किलोमीटर के दायरे में यह टीम रहेगी। किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं की स्थिति में यह टीम तत्काल करवाई करने की शक्तियों के साथ सक्षम बनाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में छात्र की मौत के बाद यहां बिना आई कार्ड के किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरुआत की गई है। लेकिन इसके विरोध में विश्वविद्यालय के छात्र उतर आए हैं। एक छात्रा का वीडियो वायरल हुआ है जो कह रही है कि विश्वविद्यालय परिसर में शराब पीने और नशा करने का उसे मौलिक अधिकार है। इसे कोई नहीं रोक सकता। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है और खूब किरकिरी हो रही है।