Patna: पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 180 यात्री सुरक्षित

0
165

पटना:(Patna) बिहार की राजधानी पटना से आज सुबह दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान (6 ई 2433) की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि इसके इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद यह कदम उठाया गया। विमान के सभी 180 यात्री सुरक्षित हैं।

पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर के मुताबिक इंडिगो की इस फ्लाइट (संख्या 6ई 2433) के पायलट ने उड़ान के लगभग तीन मिनट बाद एक इंजन के फेल होने की सूचना दी। फ्लाइट की 9:11 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिग कराई गई। विमान में करीब 180 यात्री थे, जो सुरक्षित है। एयरपोर्ट पर अन्य विमानों का परिचालन सामान्य है।