spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार

New Delhi: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली:(New Delhi) ग्लोबल मार्केट साइज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। महंगाई दर में कमी आने की उम्मीदों के बीच वॉल स्ट्रीट के सूचकांक पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों ने भी पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद मिला-जुला अंत किया। एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है।

अमेरिका में कंपनियों के बेहतर नतीजों के बाद महंगाई दर में कमी आने और मंदी के टलने की संभावना बन गई है। इसकी वजह से पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों में तेजी का रुख बना रहा। डाउ जॉन्स 100.24 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,559.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,588.96 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.21 प्रतिशत मजबूत होकर 14,346.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आज अमेरिका में कई कंपनियों के नतीजों आने वाले हैं। इसके साथ ही लेबर टर्नओवर और मैन्युफैक्चरिंग के आंकड़े भी जारी होने वाले हैं। अमेरिकी बाजार में आज के कारोबार की चाल इन आंकड़ों से प्रभावित हो सकती है।

यूरोपीय बाजार का पिछले सत्र के दौरान लगातार बढ़त कारोबार करने के बाद मिला जुला अंत हुआ। एफटीएसई इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,699.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,497.78 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर डीएएक्स इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,446.83 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है। अभी तक के कारोबार में एशिया के 9 बाजारों में से 4 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 5 बाजारों के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,853 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.15 प्रतिशत टूट कर 3,368.87 अंक के स्तर तक लुढ़क गया है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,913.34 अंक के स्तर पर और हैंग सेंग इंडेक्स 0.03 प्रतिशत कमजोर होकर 20,072.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 220.18 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ 35,392.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,661.76 अंक तक पहुंच गया है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.82 प्रतिशत उछल कर 1,556.06 अंक के स्तर पर, ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,178.20 और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,294.98 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर