Ranchi : श्री कृष्ण जन्मोत्सव महोत्सव का आयोजन छह और सात सितंबर को, तैयारियां शुरू

0
288

रांची : अल्बर्ट एक्का चौक में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में छह और सात सितंबर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव महोत्सव का आयोजन होगा। सांसद सह महोत्सव समिति के संरक्षक संजय सेठ, अजय मारू एवं मुकेश काबरा ने सामूहिक रूप से बताया कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन पिछले कई वर्षों से हो रहा है और रांचीवासी इसकी बेसब्री से प्रतीक्षा करते हैं।

सांसद संजय सेठ ने बताया कि इस बार, दही हांडी प्रतियोगिता का नाम अमृत दही हांडी प्रतियोगिता रखी गई हैं। छह सितंबर को बाल गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें 10 साल से कम उम्र के बच्चे राधा कृष्ण बनकर शामिल होंगे।

यह प्रतियोगिता दिन के तीन बजे से होगी। जबकि सात सितंबर को शाम पांच बजे से भजन संध्या एवं दही हांडी प्रतियोगिता होगी। इस बार दही हांडी प्रतियोगिता में , पुरुष गोविंदा के लिए दही हांडी की ऊंचाई 25 फीट रखी गई है जिसे पांच मिनट के अंदर फोड़ना होगा। सबसे कम समय में हांडी फोड़ने वाले विजेता होंगे उसी तरह महिला गोविंदाओं के लिए दही हांडी की ऊंचाई 15 फीट रखी गई है। महिलाओं को तीन मिनट के अंदर दही हांडी छोड़ना होगा। प्रतियोगिता में 18 साल से ऊपर के प्रतिभागी ही शामिल हो पाएंगे।

कोई प्रतिभागी नशा करके, प्रतियोगिता में आता है तो उसकी पूरी टीम को बाहर कर दिया जाएगा।प्रतियोगिता के लिए फॉर्म दो दिनों के बाद मिलने शुरू हो जाएंगे 30 अगस्त तक फॉर्म जमा कर देना होगा।महोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए रांची के सड़कों पर भगवान श्री कृष्ण के कट आउट लगाए जाएंगे।