Fatehabad : बाढ़ के बाद स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में

0
119

अब तक 1129 मेडिकल कैम्प लगाकर 13451 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

आई फ्लू, बुखार व चर्म रोगों के मिले मरीज

फतेहाबाद : बाढ़ के बाद अब जिला प्रशासन लोगों के स्वास्थ्य को लेकर एक्शन मोड में आ गया है। उपायुक्त मनदीप कौर स्वयं इस मामले को लेकर काफी गंभीर है। डीसी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने अब बाढ ग्रस्त क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच का काम तेज कर दिया है। रविवार को भी जिले में 59 स्थानों पर मेडिकल कैम्प लगाए गए और 453 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

बता दें कि जिले में बाढ़ से कुल 112 गांव प्रभावित हुए थे। इनमें से 70 गांवों में से बाढ़ का पानी उतर चुका है और यहां जनजीवन सामान्य हो गया है। शहरी क्षेत्र में दो वार्ड अब भी बाढ़ के पानी की चपेट में है। बाढ़ का पानी उतरने के बाद बाढग़्रस्त क्षेत्रों में महामारी फैलने की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग ने टीमों का गठन कर जिलेभर में मेडिकल कैम्प लगाने शुरू कर दिए हैं। विभाग द्वारा अब जब जिले में 1129 जगह मेडिकल कैम्प लगाए भी जा चुके हैं। इन कैम्पों में कुल 13451 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। जांच में पाया गया है कि सबसे ज्यादा मरीज बुखार, आई फ्लू व चर्म रोगों के है।

बाढ़ की विभीषका के चलते जिला प्रशासन द्वारा जिले के निजी व सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। अब जैसे-जैसे बाढ़ का पानी गांवों से उतर रहा है, वहां स्कूलों को दोबारा खोला जा रहा है। रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने फतेहाबाद, टोहाना, रतिया व जाखल के खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर 1 अगस्त से स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं। डीईओ ने पत्र में कहा है कि खंड फतेहाबाद में ढाणी टाहली वाली, नानकसर, धिड़, बोसवाल, काताखेड़ी, रजाबाद, अयाल्की, ढाणी खान मोहम्मद, ढाणी ठोबा, मल्लड़, ढाणी ईस्सर, ढाणी छतरियां, ढाणी ढाका व शहर फतेहाबाद के दी ऑलिव स्कूल व दी आर्यन स्कूल को छोडक़र शेष खंड के स्कूलों की स्थिति सही है। खंड रतिया के गांव कलंदरगढ़ व ब्राह्मणवाला को छोडक़र खंड के सभी स्कूलों की स्थिति सही है। खंड टोहाना व जाखल में सभी स्कूल सही स्थिति में है। ऐसे में उपायुक्त के निर्देशानुसार इन गांवों को छोडक़र जिन स्कूलों की स्थिति सही है, वहां सभी सरकारी व निजी स्कूल 1 अगस्त से खोले जाएंगे।