Uttar Pradesh: पीड़ित परिवार के बच्चों को लिया गोंद-सांसद बी.पी.सरोज

0
291

उप्र:(Uttar Pradesh) जौनपुर जिला के मछलीशहर लोकसभा के सांसद बी .पी सरोज ने पिण्डरा विधानसभा के समोगरा ग्रामसभा में सूर्यबली राजभर के दो पुत्रों की अल्प आयु में मृत्यु हो गई थी जिसमें बड़ा बेटा शादीशुदा था उसको 3 बच्चे हैं लेकिन घर आर्थिक आय पूरी तरह से ठप्प हो जाने से घर की हालत गंभीर है लेकिन इसकी जानकारी सांसद को मिलते ही तत्काल अपने पुत्र प्रमोद सरोज को पीड़ित परिवार के घर जाकर वस्तुतः जानकारी लेकर यथा संभव मदद करने के लिए कहा।

पिता के आदेश का पालन करते हुए प्रमोद सरोज ने मदद की राशि देकर बच्चों के पढ़ाई लिखाई करवाने की जिम्मेदारी हमारी है और मदद की राशि से पीड़ित परिवार का मकान सड़क के किनारे होने की वजह से उनको किताब कॉपी की दुकान खोलने के लिए कहा यह बात सुनकर परिवार के मुखिया की आखों में आशु भर आये और उन्होंने कहा कि आप हमारे परिवार के लिए भगवान है यह बात सुनकर प्रमोद सरोज ने कहा कि हम सेवक है और जनता की सेवा करना ही हमारा परम कर्तव्य है।