Hisar: रास्ते के विवाद में महिला की हत्या, पति घायल

0
175

घटना के बाद आरोपित परिवार फरार, केस दर्ज

हिसार:(Hisar) आजाद नगर थाना क्षेत्र के गांव पायल में रास्ते के विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम होगा।

बताया जा रहा है कि पायल गांव में रास्ते के विवाद में शुक्रवार रात्रि पूनम नामक महिला की हत्या कर दी गई वहीं उसके पति को हमला करके घायल कर दिया गया। उसके पति रमेश का नागरिक अस्पताल में इलाज जारी है। घटना पारिवारिक विवाद से जुड़ी हुई है और घटना के बाद से रमेश के चचेरे भाई अनिल फौजी का परिवार फरार है। बताया जा रहा है कि पायल गांव के रमेश और पूनम का अपने चाचा लीलू के परिवार के साथ पंचायती गली के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है।

दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था। शुक्रवार रात को फिर से इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। लीलू के बेटे अनिल फौजी, गुड्डी देवी और रेणू ने उन पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में रमेश की पत्नी पूनम गंभीर घायल हो गई। पूनम ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसके पति रमेश को उसके परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद मौके पर पहुंची आजाद नगर थाना पुलिस ने मौके पर रमेश के बयान पर अनिल फौजी अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। अभी किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।