Begusarai: बेगूसराय में दुष्कर्म के आरोपी को मारी गोली

0
133

बेगूसराय:(Begusarai) बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। बीते रात भी मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दुष्कर्म मामले के एक आरोपी को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर चौक के समीप की है।गोली लगने से घायल तरैया गांव निवासी मो. मंसूर के पुत्र मो. अशरफ को पुलिस ने इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मो. अशरफ अपने भाई के साथ साइकिल से बुआ के यहां से घर लौट रहा था। इसी दौरान परना के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उसे रोककर गोली मार दी।

घटना के दौरान बारिश होने लगी, जिससे साइकिल पर सवार उसके भाई ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान अपराधियों ने तीन-चार राउंड गोली चलाई। मौके पर से गुजर रहे एक मोटरसाईकिल सवार को घायल पड़ा देखकर उसके घर वालों को घटना की सूचना दी गई। इसी दौरान पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल के परिजन ने बताया कि अपने गांव के ही तीन लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार गोली से घायल मो. अशरफ नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी है। मामला जुबेनाइल कोर्ट में चल रहा है तथा पटना हाईकोर्ट से बेल पर है। परिजन का है कि उसी लड़की के रिश्तेदार के द्वारा गोली मारी गई है।

परिजन का कहना है कि गांव का ही मोहम्मद मुस्तफा अपनी बेटी से शादी करना चाहता था। इसके लिए तैयार नहीं है होने पर 2021 में केस कर दिया गया। इस मामले का ट्रायल चल रहा है तथा 24 जुलाई को फैसला होना था। दिन पहले मुस्तफा खान सार्वजनिक रूप से गांव में कहा था कि कोर्ट को सजा देने से पहले मैं इसे मार दूंगा।

नीमा चांदपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली मारने की सूचना मिलते ही तुरंत गश्ती टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के बयान के आधार पर सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।