Raipur: अमित शाह आज शाम पहुंचेंगे रायपुर

0
223

रायपुर:(Raipur) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शाम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। वो करीब 7ः50 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट से सीधे भाजपा कार्यालय के लिए रवाना होंगे। एक महीने के भीतर शाह का यह प्रदेश में तीसरा दौरा होगा।

भाजपा की बेहद महत्वपूर्ण बैठक आज प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होनी है। इस बैठक में शाह के अलावा भाजपा के प्रदेश व चुनाव प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया, भाजपा छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे। शाह घोषणा पत्र समिति के सदस्यों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। शाह रविवार सुबह साढ़े 10 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।