मथुरा : थाना जमुनापार क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी हयातपुर मंगलवार बरसात से बचाव करते हुए पेड़ के नीचे खड़े तीन युवकों पर हाईटेंशन लाइन गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा है।
थाना जमुनापार अंतर्गत गढी हयातपुर निवासी मोहित (20 वर्ष) पुत्र गुडडू अपने छोटे भाई आकाश (16 वर्ष) के साथ मंगलवार शहर में लगने वाले मंगलबाजार में बैग की दुकान लगाने के लिये मोटरसाईकिल से निकला था महावन थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला के पास यकायक बारिश आ गई जिससे बचने को ये दोनों भाई पेड़ के नीचे जा खडे हुए। इसी बीच गढी बलदेव का रहने वाला सुनील (17 वर्ष) पुत्र चरन सिंह साईकिल से मथुरा पढ़ने आ रहा था। तीनों युवक पेड़ के नीचे खड़े थे तभी ऊपर से गुजरती हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। सबसे पहले आकाश झुलसा और उसे बचाने गया मोहित और छात्र सुनील भी करंट की चपेट में आ गये, जिसमें मौके पर मोहित की मौत हो गई जबकि आकाश और सुनील गंभीर रूप से झुलस गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं दोनों गंभीर रूप से घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा है। हादसे से मृतक मोहित है अपने भाई आकाश के साथ गांव गांव समान बेचने का काम करता था।