नई दिल्ली : अजय कुमार सिंघल ने मंगलवार को उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले आशुतोष पंत इस पद पर कार्यरत थे। उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व अजय कुमार सिंघल आरईएमसीएल/राइट्स में सीईओ के पद पर कार्यरत थे।
अजय कुमार सिंघल वर्ष 1986 इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा बैच के आईआरएसईई अधिकारी हैं। इन्होंने जी बी पंत विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और आईआईटी दिल्ली से पावर सिस्टम्स में स्नातकोत्तर किया है। इन्हें रोलिंग स्टॉक डिजाइन, निरीक्षण, उत्पादन और रखरखाव के साथ-साथ बिजली आपूर्ति प्रणालियों के क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव प्राप्त है। सिंघल ने चार जोनल रेलवे (उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, मध्य रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे), आरडीएसओ लखनऊ और चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में कार्य किया है।
विदेश मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति के दौरान चार वर्ष तक सिंघल ने 2014 से भारतीय दूतावास, पेरिस में उप रेल सलाहकार के रूप में भी कार्य किया है तथा वे बीईई द्वारा प्रमाणित ऊर्जा प्रबंधक हैं।