Dwarka/Ahmedabad : द्वारकाधीश जगत मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर दर्शन करने पर रोक

0
326

संस्कृति के अनुरूप वस्त्र पहनकर मंदिर आएं श्रद्धालु: मंदिर प्रबंधन
द्वारका/अहमदाबाद : (Dwarka/Ahmedabad)
देवभूमि द्वारका जिले के द्वारका स्थित जगत मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर दर्शन करने पर रोक लगा दी गई है। मंदिर के व्यवस्थापन समिति ने धर्म और संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनकर श्रद्धालुओं से आने की अपील की है। द्वारकाधीश मंदिर में जगह-जगह संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनने के लिए बोर्ड और बैनर लगा दिए गए हैं।

द्वारका मंदिर में प्रतिदिन देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में कई बार कुछ श्रद्धालु छोटे कपड़े या घुटने तक के इजी ड्रेस पहन कर भी द्वारकाधीश के दरबार में पहुंच जाते हैं। इसका असर दूसरे श्रद्धालुओं पर पड़ता है। इस वजह से मंदिर व्यवस्थापन की ओर से हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषा में बैनर लगाए गए हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भावना को ठेस नहीं पहुंचे, ऐसे पहरावे में आने की अपील की गई है।

प्रांत अधिकारी पार्थ तलसणिया ने कहा कि मंदिर लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था का केन्द्र है। यहां आने वालों से अपील है कि शालीन और संस्कृति को शोभनेवाले कपड़ों में ही दर्शन करने आएं। इससे पूर्व गुजरात के अन्य कुछ मंदिरों में भी समय-समय पर श्रद्धालुओं से छोटे और अशोभनीय कपड़े पहन कर नहीं आने की अपील की जा चुकी है। इससे पूर्व बनासकांठा जिले की दांता तहसील के अंबाजी में भी आरासुरी अंबा माता और शामलाजी के मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर नहीं आने की अपील की गई थी। देश के बाहर भी कई देशों के हिंदू मंदिरों में भी इस तरह का प्रतिबंध है, जिसमें श्रद्धालुओं को छोटे कपड़े में दर्शन की मनाही रहती है।